बिहार: एम्बुलेंस की हेड लाइट जलाकर किया महिला का ऑपरेशन

Sunday, Apr 02, 2017 - 02:45 PM (IST)

नई दिल्ली: सरकार विकास के चाहे लाख दावे कर ले लेकिन कई बार स्थितियां ऐसी बनती हैं जो सरकारी दावों की पोल खोलकर रख देती है। कुछ ऐसा ही हुआ बिहार के मधेपुरा जिले में, जहां डाक्टरों को बिजली गुल हो जाने पर एम्बुलेंस की हेड लाइट जलाकर परिवार नियोजन का ऑपरेशन करना पड़ा। मधेपुरा जिले के सिंहेश्वर प्राथमिक चिकित्सा केन्द्र (पीएचसी) पर जब एक महिला का बंध्याकरण किया जा रहा था ठीक उसी वक्त बिजली चली गई। तब पहले तो पीएचसी पर जेनरेटर को चालू करने की कोशिश की गई लेकिन वह चल नहीं सका। ऑपरेशन टेबल पर पड़ी महिला मरीज की स्थिति बिगडऩे लगी, जिसे देखते हुए पीएचसी पर खड़ी एम्बुलेन्स की हेड लाइट जलाई गई जिसकी रोशनी से डाक्टर ने सर्जरी की।

इसके लिए पीएचसी के प्रभारी डाक्टर आनंद भगत ने ऑपरेशन थियेटर का गेट खोला। एम्बुलेन्स को ऑपरेशन थियेटर के गेट के पास मंगवाया और उसकी हेड लाइट जलाकर ऑपरेशन पूरा किया। जिस वक्त यह सब हो रहा था वहां कई लोग मौजूद थे। गौरतलब है कि बिहार के करीब सभी पीएचसी पर जेनरेटर की व्यवस्था की गई है, ताकि बिजली गुम होने की स्थिति में किसी तरह की परेशानी न हो लेकिन व्यवस्था के गड़बड़झाले की कहानी उजागर हो ही गई। जिस महिला का ऑपरेशन किया गया है उसका नाम कल्पना देवी है। कल्पना देवी के परिजनों ने बताया कि डाक्टर की सूझबूझ से ऑपरेशन ठीक ढंग से हुआ।

Advertising