बिहार दौरे पर शरद को नही मिला ''अपनों'' का साथ

Tuesday, Aug 15, 2017 - 02:04 PM (IST)

पटनाः जदयू पार्टी में महागठबंधन से अलग होकर भाजपा के साथ सरकार बनाने के कारण तनाव की स्थिति बनी हुई है। पार्टी के पूर्व अध्यक्ष शरद यादव ने तीन दिवसीय बिहार दौरा किया है। कहा जा रहा है कि बिहार दौरे पर शरद यादव को जदयू से ज्यादा राजद समर्थकों का साथ मिला। इस दौरे के दौरान उन्हें आम जनता का समर्थन बहुत ज्यादा नहीं मिला।

जानकारी के अनुसार, शरद यादव 10 अगस्त को पटना पहुंचे। वहां केवल जदयू के पूर्व मंत्री रमई राम ही उनके समर्थन में नजर आए। पटना के बाद वह सोनपुर के लिए रवाना हुए। वहां भी उनके समर्थकों में राजद समर्थक ही ज्यादा नजर आए। उन्होंने 11 अगस्त को मुजफ्फरपुर, दरभंगा के कई इलाकों का दौरा किया और फिर 12 अगस्त को मधुबनी, सुपौल, सहरसा, मधेपुरा का दौरा किया जहां समर्थकों की ज्यादा भीड़ नहीं दिखी।

बता दें कि इस दौरे के दौरान चाहे उन्हें समर्थन की कमी हुई हो, लेकिन पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण शरद यादव चर्चा का विषय बने रहे। शरद का साथ देने के आरोप में पूर्व मंत्री रमई राम और पूर्व सांसद अर्जुन राय समेत कुल 21 नेताओं को प्राथमिक सदस्यस्ता से हटा दिया गया। 
 

Advertising