बिहार के 23 जिले सूखाग्रस्त घोषित

Monday, Oct 15, 2018 - 11:42 PM (IST)

पटना : बिहार सरकार ने राज्य में 23 जिले के 206 प्रखंडों को सोमवार को सूखाग्रस्त घोषित कर दिया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य में कम वर्षा से उत्पन्न स्थिति की उच्चस्तरीय समीक्षा की। इस दौरान कुमार के समक्ष कृषि, पशु एवं मत्स्य संसाधन, जल संसाधन, ग्रामीण विकास, ऊर्जा, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग ने सूखे से उत्पन्न परिस्थितियों के संबंध में अद्यतन रिपोर्ट पेश की।

कृषि विभाग के प्रधान सचिव ने मुख्यमंत्री को बताया कि सूखे की स्थिति के लिए तीन पैमाने निर्धारित किए गए हैं, जिनमें एक खेत की मौलिक स्थिति, दूसरा फसलों के मुरझाने की स्थिति और तीसरा 33 प्रतिशत से कम उत्पादन को आधार बनाया गया है। ऐसी स्थिति में किसी एक पैमाने पर राज्य के 23 जिलों के 206 प्रखंड प्रभावित हैं। कुमार ने उच्चस्तरीय बैठक में सभी विभागों की रिपोर्टों की समीक्षा के बाद 23 जिलों के 206 प्रखंड को सूखाग्रस्त घोषित करने का निर्णय लिया। 

shukdev

Advertising