बिहार NDA में नया धमाका! संतोष सुमन ने किया बड़ा खुलासा- ''NDA में शामिल होगा एक और दल''

punjabkesari.in Tuesday, Apr 22, 2025 - 01:31 PM (IST)

नेशनल डेस्क: बिहार की सियासत में इन दिनों फिर से हलचल तेज है। एनडीए के घटक दल हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (HAM) के संरक्षक और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की नाराजगी की खबरों के बीच पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार सरकार में मंत्री संतोष सुमन ने सियासी पारा चढ़ा देने वाला बयान दिया है। उन्होंने साफ संकेत दिए हैं कि जल्द ही एनडीए में एक नया राजनीतिक दल शामिल होने जा रहा है।

NDA में हो सकता है VIP की वापसी?

संतोष सुमन ने कहा, “हमारे NDA में फिलहाल पांच दल हैं, लेकिन आने वाले दिनों में एक और दल शामिल होगा।” उन्होंने भले ही किसी पार्टी का नाम नहीं लिया, लेकिन राजनीतिक गलियारों में माना जा रहा है कि उनका इशारा मुकेश साहनी की पार्टी वीआईपी (विकासशील इंसान पार्टी) की ओर था, जो पहले भी NDA का हिस्सा रह चुकी है।

मांझी की नाराजगी “पुरानी बात”

हाल ही में जीतन राम मांझी ने एक बयान में यह कहकर हलचल मचा दी थी कि “गठबंधन में हमारी पूछ नहीं है और इस बार सम्मानजनक सीट चाहिए।” लेकिन संतोष सुमन ने इन बयानों को पुरानी बातें बताते हुए कहा, “अब सबकुछ ठीक है। हमारी पार्टी पूरी मजबूती के साथ चुनाव की तैयारी में जुटी है और NDA एकजुट है।”

2025 में 225 सीटें जीतने का दावा

संतोष सुमन ने आत्मविश्वास के साथ दावा किया कि 2025 के विधानसभा चुनाव में NDA गठबंधन 225 सीटें जीतेगा। उनका कहना है कि नीतीश कुमार ने बिहार को जंगलराज से बाहर निकाला है और जितना काम उन्होंने किया है, वह पहले कभी नहीं हुआ। ऐसे में एंटी इनकम्बेंसी जैसा कुछ नहीं है।

दलित वोट बैंक पर NDA की नजर

बिहार की राजनीति में दलित वोट बैंक निर्णायक भूमिका निभाता है, और संतोष सुमन ने इस पर भी खुलकर बात की। उन्होंने कहा, “बिहार का दलित जानता है कि उसका असली विकास नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ही हुआ है।” साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि “बिहार में कांग्रेस अब सिर्फ RJD की B टीम बनकर रह गई है।” जब उनसे पूछा गया कि चिराग पासवान के राजनीति में सक्रिय होने को कैसे देखते हैं, तो संतोष सुमन ने सकारात्मक प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “यह अच्छी बात है, बिहार उनकी जन्मभूमि और कर्मभूमि है।”


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News