बिहार: कैमूर में शराब की बड़ी खेप जब्त, नववर्ष पर तस्करों के मंसूबों पर लगा ब्रेक
punjabkesari.in Tuesday, Dec 31, 2024 - 11:00 AM (IST)
नेशनल डेस्क। बिहार के कैमूर जिले में उत्पाद विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक ट्रक से करीब 1000 लीटर शराब जब्त की है। नववर्ष के मौके पर शराब तस्करों के प्रयासों को विफल करते हुए विभाग की टीम ने ट्रक के डाले में छिपाकर रखी गई अंग्रेजी शराब को पकड़ा है। इस दौरान ट्रक चालक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।
उत्पाद विभाग के अधिकारियों ने बताया कि यह शराब तस्करी का मामला था जिसमें शराब की खेप को ट्रक के डाले में छिपाकर भेजा जा रहा था। विभाग की सक्रियता और तत्परता ने तस्करों के मंसूबों पर पानी फेर दिया और बड़ी मात्रा में शराब की तस्करी रोक दी।
इस कार्रवाई से नववर्ष के अवसर पर शराब की अवैध आपूर्ति को नियंत्रित किया जा सका और पुलिस व उत्पाद विभाग की टीम की सतर्कता से तस्करों के मनसूबों को नाकाम किया गया।