Sawan : सावन के चौथे सोमवार पर मंदिर में भगदड़ में 7 श्रद्धालुओं की मौत, 35 घायल

punjabkesari.in Monday, Aug 12, 2024 - 07:49 AM (IST)

 ंनेशनल डेस्क: बिहार के जहानाबाद जिले में सावन के चौथे सोमवार पर मंदिर में भगवान शिव के जलाभिषेक के दौरान भगदड़ मच गई जिसमें 7 लोगों की मौत हो गई और 35 घायल हो गए। यह घटना वाणावर स्थित बाबा सिद्धेश्वरनाथ मंदिर में हुई, जहां छह श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 35 अन्य श्रद्धालु घायल हो गए। घायलों में से कई की हालत गंभीर बताई जा रही है।

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और आपदा राहत टीम मौके पर पहुंची और मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घायलों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।

PunjabKesari

पुलिस के अनुसार, सभी श्रद्धालु सावन के चौथे सोमवार पर भगवान भोलेनाथ के जलाभिषेक के लिए मंदिर में एकत्र हुए थे। इसी दौरान भगदड़ शुरू हुई और एक दूसरे कुचले गए। जहानाबाद के एसएचओ दिवाकर विश्वकर्मा ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही एसपी और डीएम ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि जलाभिषेक के दौरान हुई अफरा-तफरी में यह घटना घटी। फिलहाल, मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News