रूबी राय के पिता गिरफ्तार, देखिए कैसे पुलिस पर भड़की ''प्रॉडिकल साइंस गर्ल''

Sunday, Feb 12, 2017 - 02:53 PM (IST)

हाजीपुर: बिहार इंटरमीडिएट की परीक्षा में फर्जीवाड़ा के बाद से फरार चल रहे फर्जी टॉपर बनाई गई रूबी राय के पिता अवधेश कुमार राय को विशेष जांच दल (एसआईटी) ने आज गिरफ्तार कर लिया। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि फर्जीवाड़े की जांच कर रही एसआईटी ने राय को वैशाली जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र स्थित उनके पैतृक गांव से गिरफ्तार कर लिया है। फर्जीवाड़ा के उजागर होने के बाद से राय एसआईटी से बचते फिर रहे थे। सूत्रों ने बताया कि गिरफ्तारी के बाद कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच राय को एसआईटी पटना लेकर रवाना हो गई। न्यायालय के आदेश पर राय के घर की जब कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की जा रही थी तभी वह एसआईटी के समक्ष उपस्थित हो गए, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। हालांकि इस दौरान एसआईटी को स्थानीय ग्रामीणों के भारी विरोध का भी सामना करना पड़ा।

उल्लेखनीय है कि वर्ष 2016 में इंटरमीडिएट परीक्षा के कला संकाय का परिणाम आने के बाद मीडिया द्वारा रूबी राय से उसके विषय से जुडे कुछ साधारण प्रश्नों का जवाब नहीं देने के बाद टॉपर घोटाला उजागर हुआ था। इसके बाद बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) कार्यालय में दुबारा हुई परीक्षा के परिणाम में रूबी के असफल रहने और पिता की मदद से किसी अन्य व्यक्ति द्वारा उसका प्रश्नपत्र हल करने की बात स्वीकार करने के बाद जून 2016 में रूबी को गिरफ्तार किया गया था। इस मामले में मुख्य अभियुक्त एवं वैशाली के वी. एन. राय कॉलेज के प्राचार्य बच्चा राय, बीएसईबी के अध्यक्ष लालकेश्वर सिंह तथा उनकी पत्नी और जनता दल यूनाईटेड की निलंबित पूर्व विधायक ऊषा सिन्हा सहित 20 से अधिक अभियुक्त गिरफ्तार किए जा चुके हैं।

Advertising