भागलपुर महाघोटालाः राजद ने कहा- घोटाले से बिहार हुआ शर्मसार

Saturday, Aug 12, 2017 - 03:01 PM (IST)

पटनाः भागलपुर में हुए घोटाले को लेकर राजद पार्टी के तेवर तीखे होते हुए नजर आ रहें हैं। राजद पार्टी ने कहा है कि बिहार का नाम इस घोटाले के बाद शर्मसार हुआ है। राजद के मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने इस घोटाले को लेकर सरकार पर करारा तंज कसा है। उनका कहना है कि सरकार की जीरो टॉलरेन्स नीति की पोल इस महाघोटाले के बाद खुल गई है। इस घोटाले की जांच हर हाल में सीबीआई द्वारा होनी चाहिए। 

राजद का दावा है कि भागलपुर के घोटाले में बड़े नेताओं का हाथ है इसलिए बिहार सरकार की जांच एजेंसी द्वारा इस घोटाले की जांच पूर्ण रुप से नही की जा रही है। जैसे-जैसे घोटाले की सच्चाई सामने आती जाएगी, वैसे ही कई राजनेता, केंद्रीय मंत्री व सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों का असली चेहरा भी सामने आता जाएगा।

घोटाले में सुशील मोदी ने निभाई अहम भूमिका
राजद पार्टी ने बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी पर निशाना साधा है। पार्टी के अनुसार सुशील मोदी ने इस घोटाले को अंजाम देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। बता दें कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी ने भागलपुर के एनजीओ को सर्वोत्तम एनजीओ होने का पुरस्कार दिया है।   

Advertising