केजरीवाल की राह पर नीतीश, सब्सिडी देकर कम किया बिजली के बढ़े दाम का बोझ

punjabkesari.in Saturday, Apr 01, 2017 - 03:02 PM (IST)

नई दिल्लीः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिजली दरों में बढ़ोतरी के बाद बड़ी राहत दी है। विधानसभा के बजट सत्र के आखिरी दिन शुक्रवार को बिजली की नई दरों की घोषणा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि अन्य राज्यों के मुकाबले बिहार में बिजली सस्ती है। शहरी उपभोक्ताओं के लिए बिजली दरें अलग रखी गई है और ग्रामीण इलाकों के लिए बिजली दर कम रखा गया है। उन्होंने कहा कि अब शहरी उपभोक्ताओं को प्रति यूनिट 1 रुपए 49 पैसे का अनुदान मिलेगा और ग्रामीण इलाके में विनियामक आयोग की अनुशंसा पर पुराने रेट 6 रुपए 45 पैसे पर भी 3 रुपए 10 पैसे प्रति यूनिट का अनुदान मिलेगा। वहीं कुटीर ज्योति उपभोक्ताओं को 3 रुपए 59 पैसे प्रति यूनिट का अनुदान मिलेगा, जबकि कृषि कार्य के लिए 4 रुपए 29 पैसे प्रति यूनिट का अनुदान मिलेगा।

नीतीश ने कहा कि बिजली की नई दरें सरकार द्धारा दी जाने वाली सब्सिडी के बाद निर्धारित की गई है। उन्होंने बताया कि नए वित्तीय वर्ष में बिजली कंपनियों को 2952 करोड़ रुपए का अनुदान मिलेगा, जो पिछले वर्ष से 248 करोड़ रुपए अधिक है। मुख्यमंत्री ने कहा कि एक सोची समझी रणनीति के तहत वर्ष 2017-18 में टैरिफ याचिका को शून्य अनुदान पर तैयार कराया गया है। इस नीतिगत निर्णय के आधार पर आयोग ने बिना अनुदान के टैरिफ लागत का निर्धारण किया। इससे राज्य सरकार को उपभोक्तावार अनुदान की राशि तय करने में पारदर्शिता लाने में मदद मिलेगी। साथ ही वितरण कंपनियों की टेक्निकल व कॉमर्शियल लॉस में निरंतर कमी लाने के लिए गहन मॉनीटरिंग की जा सकेगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News