Bihar Board 2021 : बिहार बोर्ड ने 12वीं परीक्षा का परिणाम किया जारी, 78.04 प्रतिशत छात्र हुए पास

punjabkesari.in Friday, Mar 26, 2021 - 03:50 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क: बिहार बोर्ड ने 12वीं परीक्षा के रिजल्ट जारी कर दिए गए हैं। शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने 12वीं का रिजल्ट जारी किया। इस दौरान शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार और बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर भी मौजूद रहे। जारी हुए रिजल्‍ट के अनुसार 78.04 प्रतिशत छात्र इस साल पास हुए हैं।

biharboardonline.bihar.gov.in 2021 | Bihar Board 12th Result 2021 soon on  biharboardonline.bihar.gov.in - Updates | Education News
जानें किन स्‍टूडेंट्स ने किया टॉप
13.40 लाख स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी। आर्ट्स स्‍ट्रीम में 77.97 प्रतिशत स्टूडेंट पास हुए हैं जबकि कॉमर्स स्‍ट्रीम में 91.48 प्रतिशत और साइंस स्‍ट्रीम में 76.28 फीसदी छात्र पास हुए है। कुल 10,45,950 स्‍टूडेंट्स ने परीक्षा पास की है। आर्ट्स में मधु भारती और कैलाश कुमार ने 463 अंकों के साथ संयुक्त रूप से टॉप किया है। कॉमर्स में सुनंदा कुमार ने 471 अंकों के साथ और साइंस में सोनाली ने टॉप किया है। 

ये रही टॉपर की लिस्ट

PunjabKesari
SMS के जरिए देखें परिणाम
बिहार बोर्ड 12वीं के आर्ट्स फेकल्टी के स्टूडेंट्स अपना रिजल्‍ट मोबाइल पर SMS के जरिए देख सकते हैं। इसके लिए लिए स्टूडेंट्स को BSEB12A टाइप करके 56263 पर भेजना होगा। ध्यान दें, रोल नंबर के साथ आर्ट्स स्‍ट्रीम लिखना ने भूलें। हेवी ट्रैफिक के चलते आधिकारिक वेबसाइट क्रैश हो गई है। छात्रों को सलाह है कि वे धैर्य के साथ वेबसाइट को रीफ्रेश करते रहें।

Bihar Board 12th Result 2021 Date & Time: Bihar Board Released Result Date  And Time, See Notice | Jagran Times
इन स्टेप्स से चेक करें परिणाम
ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं।
वेबसाइट पर दिए गए रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें।
उम्मीदवार अपना रोल नंबर और रोल कोड सबमिट करें।
स्क्रीन पर परिणाम दिखेगा। इसे डाउनलोड कर लें।

Bihar Board 2021 12th Class: डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर चेक करें परिणाम

इन वेबसाइट लिंक से चेक कर सकेंगे परिणाम
onlinebseb.in
biharboardonline.com
biharboardonline.bihar.gov.in
biharboard.online.in
biharboard.ac.in


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News