भरी सभा में बोले बिहार BJP अध्यक्ष, मोदी के खिलाफ उठाई उंगली तो काट देंगे हाथ

Tuesday, Nov 21, 2017 - 10:30 AM (IST)

पटना: बिहार भाजपा अध्यक्ष और उजियारपुर से लोकसभा सांसद नित्यानंद राय विवादित बयान देकर सुर्खियों में आ गए हैं। नित्यानंद राय, वैश्य और कनु समुदाय के एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री का गुणगान करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी कठिन परिस्थितियों से निकलकर देश का नेतृत्व कर रहे हैं, इस पर हमें उनपर गर्व होना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर किसी ने पीएम पर उंगली उठाई तो उसका हाथ काट दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि मोदी का पीएम तक का सफर आसान नहीं था। पीएम की मां ने खाना परोसने से लेकर दूसरे के घरों में भी काम किया लेकिन उन सब परिस्थितियों से उभर कर मोदी आज देश के पीएम हैं। एक गरीब का बेटा देश का पीएम बना है, हर व्यक्ति को उनकी इज्जत करनी चाहिए।" बता दें कि इस कार्यक्रम में बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी समेत भाजपा के कई बड़े नेता मौजूद थे। वहीं नित्यानंद के इस बयान पर जब मीडिया ने उनसे सवाल पूछे तो उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि मैंने हाथ काटने वाली बात एक मुहावरे के रूप में कही थी, इसे विपक्ष और आम आदमी से जोड़ कर नहीं देखा जाए।

Advertising