बाढ़: एनडीआरएफ की 10 टीमें बिहार और उत्तर प्रदेश के लिए रवाना

Tuesday, Aug 23, 2016 - 12:06 AM (IST)

नई दिल्ली : केंद्र ने सोमवार रात बिहार और उत्तर प्रदेश के बाढ़ प्रभावित इलाकों में एनडीआरएफ की 10 टीमों को भेजा है ताकि इन राज्यों में फंसे असहाय लोगों की मदद के लिए बड़े पैमाने पर राहत और बचाव अभियान शुरू किया जा सके। एनडीआरएफ के महानिदेशक आेपी सिंह ने बताया कि पांच टीमों को आेडि़शा में इसके बेस से तुरंत तैनाती के लिए हवाई मार्ग से उत्तर प्रदेश भेजा जा रहा है जबकि बाकी की पांच टीमों को पंजाब के बंठिडा से हेलीकॉप्टर से बिहार भेजा जाएगा।

उन्होंने कहा, ‘‘ ये नई टीमें कल सुबह से अभियान शुरू करेंगी।’’ उन्होंने कहा कि वे नौकाओं और जरूरी सामान जैसे दवाइयों से लैस होंगी।  सिंह ने कहा कि यह टीमें 56 एेसे दलों के अलावा हैं जो राजस्थान, मध्य प्रदेश और उत्तराखंड के अलावा इन दो राज्यों में बाढ़ राहत अभियान चला रही हैं।  डीजी ने आज देर रात गृहमंत्री राजनाथ सिंह को इन राज्यों में बाढ़ के हालात की नवीनतम जानकारी उपलध कराई। 

Advertising