चारा घोटाला मामले में लगातार दूसरे दिन पेश हुए लालू

Friday, Jul 14, 2017 - 05:40 PM (IST)

सिंहरांची: संयुक्त बिहार के बहुचर्चित चारा घोटाला मामले में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव आज लगातार दूसरे दिन यहां केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की विशेष अदालत में पेश हए।  सीबीआई के विशेष न्यायाधीश शिवपाल सिंह की अदालत में यादव चारा घोटाला के नियमित मामले 64 ए/96 तथा 38 ए /96 में पेश हुये जबकि राजद अध्यक्ष ने चारा घोटाले के नियमित मामले 68 ए/96 में न्यायाधीश एस. एस. प्रसाद और चारा घोटाला के ही एक अन्य मामले 47 ए /96 में सीबीआई के विशेष न्यायाधीश प्रदीप कुमार की अदालत में अपनी हाजिरी दी।  

चारा घोटाला के नियमित मामले 64 ए/96 और 68ए/96 में यादव की ओर से दो-दो गवाहों की गवाही हुई जबकि 38ए/96 में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्रा की ओर से एक गवाही हुयी। चारा घोटाला के मामले 47 ए/96 में सीबीआई के तरफ से एक गवाह पेश किया गया।  उल्लेखनीय है कि चारा घोटाला के नियमित मामले 64 ए/96 देवघर कोषागार से 97 लाख रुपये की अवैध निकासी, 38ए/96 दुमका कोषागार से तीन करोड़ 97 लाख रुपए की अवैध निकासी, 68 ए/96 चाइबासा कोषागार से 32 करोड़ रुपए से अवैध निकासी तथा 47 ए /96 डोरंडा कोषागार से 184 करोड़ रुपये से अधिक की अवैध निकासी के हैं।

Advertising