बिहार में अंधेर नगरी, चौपट राजा: शरद यादव

punjabkesari.in Monday, Sep 25, 2017 - 04:03 PM (IST)

पटना: बिहार में महागठबंधन से नाता तोड़े जाने से नाराज जनता दल यूनाईटेड (जदयू) के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव ने आज कहा कि राज्य में अंधेर नगरी और चौपट राजा है जिसके कारण विधि-व्यवस्था तो ध्वस्त हो ही चुकी साथ ही हर स्तर पर लूट मच गई है। यादव अपनी संवाद यात्रा के दूसरे चरण की शुरूआत करने से पूर्व यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि बिहार में अंधेर नगरी और चौपट राजा होने के कारण कानून-व्यवस्था समाप्त हो गयी है। अपराधियों का मनोबल काफी बढ़ गया है और अब उनमें कानून का भय नहीं रह गया। उन्होंने कहा कि लोग अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। 

राज्यसभा सांसद ने कहा कि देश में पहली बार हुआ है कि बिहार के भागलपुर में उद्घाटन से पहले ही बांध टूट गया। बिहार में हर स्तर पर लूट मची हुई है। उन्होंने कहा कि उनकी संवाद यात्रा देश के किसानों और नौजवानों के लिए है। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू) की छात्राओं पर पुलिस लाठीचार्ज की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि इस विश्वविद्यालय का स्वर्णिम इतिहास रहा है। राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव से केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की पूछताछ के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि कानून अपना काम कर रहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News