लालू परिवार की बेनामी संपत्ति का प्रमाण है राजेश अग्रवाल की गिरफ्तारी: सुशील

punjabkesari.in Tuesday, May 23, 2017 - 03:36 PM (IST)

पटना: बिहार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधानमंडल दल के नेता एवं पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव एवं उनके परिवार के पास अकूत बेनामी संपत्ति होने के आरोपों की कड़ी को आगे बढ़ाते हुये आज कहा कि यादव की सांसद पुत्री मीसा भारती की कंपनी के चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) राजेश अग्रवाल की गिरतारी से साबित होता है कि राजद अध्यक्ष परिवार ने ‘काम के बदले जमीन’ घोटाले के जरिये अरबों रुपए की बेनामी संपत्ति जमा की है। 

मोदी ने यहां जनता दरबार के बाद आयोजित संवाददाता समेलन में कहा कि काम के बदले जमीन घोटाला मामले में उनकी ओर से श्री यादव और उनके परिवार पर लगातार लगाए जा रहे आरोपों के बाद 16 मई को आयकर विभाग के श्री यादव, उनके करीबी और रिश्तेदारों से जुड़े बेनामी संपत्ति मामले में दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के 22 ठिकानों पर पड़े छापे के बाद सवाल उठने लगे थे कि ‘कहां पड़े हैं छापे, लेकिन भारती की बिना कोई टर्न ओवर और बिना कोई कारोबार करने वाली बंद पड़ी कंपनी मिशेल पैकर्स एंड प्रिंटर्स प्राइवेट लिमिटेड के सीए की गिरफ्तारी ने राजद अध्यक्ष परिवार के पास बेनामी संपत्ति होने का प्रमाण देने के साथ ही किस मामले में और किस ठिकाने पर पड़े छापे को लेकर सवाल उठाने वालों के लिए करारा जवाब है।  

गौरतलब है कि प्रवर्तन निदेशालय ने भारती की बंद पड़ी कंपनी मिशेल पैकर्स के सीए राजेश अग्रवाल को 8000 करोड़ रुपये मनी लाउंड्रिंग मामले में जेल में बंद जैन बंधु सुरेंद्र जैन और वीरेंद्र जैन के हवाला मामले में गिरफ्तार किया है। जैन बंधुओं पर भारती की कंपनी के कम मूल्य वाले शेयर को ऊंचे दाम पर खरीदने और बाद में भी फिर उन शेयरों को उन्हें ही कम कीमत पर बेचकर लालू परिवार के एक करोड़ 20 लाख रुपए कालेधन को सफेद बनाने का आरोप है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News