बिहार राजनीति में आया नया मोड़, बीजेपी-नीतीश आएंगे साथ!

Tuesday, Jan 10, 2017 - 03:07 PM (IST)

नई दिल्ली: बिहार की राजनीति में बीजेपी और जेदयू की बीच जुबांनी बहस आए दिन होती रहती है, लेकिन अब ये बहस थमने वाली है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बीजेपी और जेदयू अब एक साथ नजर आने वाले हैं। दरअसल, बीजेपी ने शराबबंदी को लेकर 21 जनवरी को बनने वाली मानव श्रृंखला में हिस्सा लेने का ऐलान किया है। जहां शराबबंदी को लेकर जन जागरुकता अभियान चलाने के लिए बिहार सरकार 21 जनवरी को मानव श्रृंखला बनाने जा रही है। जिसमें राज्य के सभी जिले के लोग शामिल होंगे। पथ निर्माण विभाग के रूट मैप के अनुसार पूरे बिहार में 2794 किलोमीटर की मानव श्रृंखला बनेगी। इसके अलावे जिलों के अंदर सब रूप पर बनने वाली मानव श्रृंखला भी बनेगी।

कुल मिलाकर इसमें लगभग 2 करोड लोगों की भागीदारी होगी। जबकि बीजेपी ने भी मानव श्रृंखला में हिस्सा लेने का ऐलान कर दिया है। प्रकाश पर्व के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार में चल रहे शराबबंदी के अभियान के लिए नीतीश कुमार की जमकर तारीफ की थी। वहीं, आज बीजेपी अध्यक्ष एक दिन के दौरे पर बिहार गए हुए हैं।

Advertising