PM मोदी के 2 मंत्रियों को मिली मंच पर जगह, लालू को बैठना पड़ा नीचे

Friday, Jan 06, 2017 - 12:48 AM (IST)

पटनाः गुरु गोबिंद सिंह के 350वें प्रकाशोत्सव पर दो केंद्रीय मंत्रियों रविशंकर प्रसाद और रामविलास पासवान को पीएमओ के दखल के बाद नरेंद्र मोदी के मंच पर जगह मिली। कार्यक्रम में लालू यादव अपने दोनों मंत्री बेटों के साथ पहुंचे थे। लेकिन, उन्हें मंच पर नहीं बैठाया गया। लालू प्रसाद कार्यक्रम में अपने दोनों मंत्री बेटों तेजप्रताप और तेजस्वी यादव के साथ गांधी मैदान पहुंचे थे, परंतु मंच पर जगह नहीं दिए जाने से वह नाराज दिखे। सूत्राें के मुताबिक लालू प्रसाद इस मामले पर अपनी नाराजगी सीएम नीतीश कुमार से जाहिर करेंगे।

मंच पर पहले इन्हें मिली थी जगह
बता दें कि प्रकाशोत्सव में शामिल होने के लिए आखिरी दिन गुरुवार को नरेंद्र मोदी पटना पहुंचे। सूत्राें के मुताबिक, मुख्य कार्यक्रम में पीएम के मंच पर केंद्रीय मंत्रियों को जगह नहीं मिली, जिसके बाद उन्होंने पीएमओ में शिकायत की। पीएमओ ने इन्हें मोदी के मंच पर जगह देने का निर्देश बिहार सरकार को दिया। वहां एक और केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर मौजूद थीं। लेकिन इजाजत मिलने के बाद भी वे मंच पर नहीं गईं। मंच पर पहले पीएम नरेंद्र मोदी, पंजाब के सीएम प्रकाश सिंह बादल, बिहार के सीएम नीतीश कुमार, बिहार के राज्यपाल राम नाथ कोविंद, पटना तख्त मंदिर के अध्यक्ष अवतार सिंह मक्कर, अमृतसर तख्त मंदिर के अध्यक्ष और बिहार के मुख्य सचिव काे जगह मिली थी। 

Advertising