दावोस में PM मोदी ने भाषण में की बड़ी चूक

Wednesday, Jan 24, 2018 - 06:16 AM (IST)

नेशनल डेस्कः विश्व आर्थिक मंच से अपने संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बड़ी भूल कर बैठे जिसे बाद में ठीक किया गया। उन्होंने अपने भाषण के दौरान भारत में मतदाताओं की संख्या 600 करोड़ होने का जिक्र किया। प्रधानमंत्री कार्यालय के ट्विटर अकाउंट से भी इस गलती को ट्वीट किया गया। हालांकि बाद में इस ट्वीट को डिलीट कर दिया गया किंतु इससे पहले यह 100 से अधिक बार री-ट्वीट किया जा चुका था। बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार को विश्व आर्थिक मंच पर जलवायु परिवर्तन, आतंकवाद और ‘सिकुड़ते वैश्वीकरण’ को दुनिया के सामने 3 प्रमुख चुनौतियां बताते हुए इसके समाधान के लिए प्राचीन भारतीय दर्शन के अनुरूप सभी देशों से मिलकर काम करने का आह्वान किया।

इसके साथ ही उन्होंने विभिन्न वैश्विक संस्थाओं में मौजूदा समय के अनुरूप बदलाव को भी जरूरी बताया। भारतीय अर्थव्यवस्था की वृद्धि की संभावनाओं पर चर्चा करते हुए मोदी ने कहा कि आखिरी बार 1997 में जब भारतीय प्रधानमंत्री दावोस की बैठक में आए थे तो भारत का सकल घरेलू उत्पाद (जी.डी.पी.) 400 अरब डालर से कुछ अधिक थी। अब यह उसके 6 गुना से अधिक बढ़ चुका है। 

Punjab Kesari

Advertising