पी. साईंनाथ बोले- राफेल से बड़ा घोटाला है NDA की फसल बीमा योजना

Sunday, Nov 04, 2018 - 06:29 PM (IST)

अहमदाबाद: प्रख्यात पत्रकार व किसानों के मुद्दों के लेकर मुखर रहने वाले पी. साईंनाथ ने अहमदाबाद में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुआई वाली NDA सरकार की फसल बीमा योजना राफेल से बड़ा घोटाला है। साईंनाथ ने कहा, "वर्तमान सरकार की नीति किसान विरोधी है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना राफेल घोटाले से भी बड़ा गोरखधंधा है। रिलायंस, एस्सार, जैसी चुनिंदा कंपनियों को फसल बीमा प्रदान करने का काम सौंपा गया है।" 

साईंनाथ यहां शुक्रवार से चल रहे तीन दिवसीय किसान स्वराज सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। महाराष्ट्र का उदाहरण देते हुए साईंनाथ ने कहा, "2.80 लाख किसानों ने सोयाबीन की खेती की। एक जिले में किसानों ने 19.2 करोड़ रुपए का भुगतान किया। राज्य सरकार और केंद्र सरकार ने 77-77 करोड़ रुपए का भुगतान किया। कुल राशि 173 करोड़ रुपए हुई, जो रिलायंस बीमा को भुगतान किया गया।" 

उन्होंने कहा, "पूरी फसल खराब हो गई और बीमा कंपनी ने दावों का भुगतान किया। रिलायंस ने एक जिले में 30 करोड़ रुपए का भुगतान किया और उसे शुद्ध लाभ 143 करोड़ रुपए हुआ, जबकि उसका निवेश एक भी रुपया नहीं था।" 

jyoti choudhary

Advertising