भारतीय सेना की 39 महिला अफसरों की सुप्रीम कोर्ट में बड़ी जीत, मिलेगा स्थायी कमीशन

Friday, Oct 22, 2021 - 12:21 PM (IST)

नेशनल डेस्क: भारतीय सेना की 39 महिला अफसरों को सुप्रीम कोर्ट में बड़ी जीत हासिल हुई है। सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को इन महिला अफसरों को स्थायी कमीशन देने के निर्देश दिए हैं। सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र से कहा कि इससे संबंधित आदेश जल्द जारी किया जाए। साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने 25 अन्य महिला अफसरों को स्थायी कमीशन न देने के कारणों के बारे में विस्तृत जानकारी देने का भी केंद्र सरकार को निर्देश दिया है।

केंद्र की ओर से पेश एडिशनल सॉलिसिटर जनरल संजय जैन और वरिष्ठ वकील आर बालासुब्रममण्यन ने जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ और जस्टिस बीवी नागरत्ना की बेंच को बताया कि 72 में से एक महिला अफसर ने सर्विस से रिलीज करने की अर्जी दी है इसलिए सरकार ने 71 मामलों पर पुनर्विचार किया हैं और इनमें से 39  स्थायी कमीशन की पात्र पाई गई हैं।

इससे पिछली सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि अगर महिला अधिकारी को 60 फीसदी से अधिक अंक मिलते हैं और वो मेडिकल फिटनेस जांच पास कर लेती हैं, विजिलेंस और डिसिप्लनरी से उन्हें क्लीयरेंस मिल जाता है जो उन्हें परमानेंट कमीशन देने पर विचार करने की जरूरत है।

Seema Sharma

Advertising