J&K : बालाकोट में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, 2 आतंकियों को मार गिराया

punjabkesari.in Sunday, Jan 08, 2023 - 07:53 AM (IST)

श्रीनगरः जम्मू-कश्मीर के बालाकोट में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। जानकारी के अनुसार यहां सुरक्षाबलों मे राजौरी ब्लास्ट में शामिल दो आतंकियों को मार गिराया है। 

व्हाइट नाइट कॉर्प्स ने कहा कि धांगरी हमले में शामिल आतंकियों को पकड़ने के लिए ऑपरेशन जारी है। बालाकोट में सीमा बाड़ पर तैनात सतर्क सैनिकों ने अब तक दो आतंकवादियों का पता लगाया और उन्हें मार गिराया। इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और कार्रवाई जारी है। 

वहीं राजौरी के डांगरी इलाके में हुए टारगेटिंग किलिंग के बाद जम्मू संभाग में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। बॉर्डर पर भी बीएसएफ ने ऑपरेशन सर्द हवा शुरू कर दिया है। दिन हो या रात बीएसएफ 24 घंटे सीमाओं की सुरक्षा में लगी हुई है। वहीं सांबा प्रशासन की तरफ से बॉर्डर के एक किलोमीटर के दायरे में रात को कर्फ्यू लगा दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News

Recommended News