दिल्ली पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, तीन आतंकियों को किया गिरफ्तार, राजधानी को दहलाने की कर रहे थे प्लानिंग
punjabkesari.in Monday, Oct 02, 2023 - 04:36 PM (IST)

नेशनल डेस्कः दिल्ली पुलिस को सोमवार को गांधी जयंती के मौके पर बड़ी सफलता हाथ लगी है। दिल्ली पुलिस ने फरार चल रहे आतंकी शाहनवाज समेत तीन आतंकियों को गिरफ्तार किया है। तीनों आतंकी एनआईए की लिस्ट में थे। शाहनवाज पर एनआईए ने तीन लाख रुपये का इनाम घोषित किया था। पुलिस ने बताया कि तीनों आतंकी दिल्ली में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की साजिश रच रहे थे। उन्होंने इसके लिए कई इलाकों की रेकी की थी। दिल्ली पुलिस को कई दिनों से इन आतंकियों की तलाश कर रही थी।
#WATCH | Delhi Police Special Cell arrests three people including NIA's most wanted terrorist Shahnawaz alias Shafi Uzzama. Arrested terrorist Shahnawaz, was wanted in the Pune ISIS case. pic.twitter.com/y2CQe58pnn
— ANI (@ANI) October 2, 2023
पुणे के मामले में फरार चल रहा शाहनवाज दिल्ली का रहने वाला है और पेशे से इंजीनियर है। वह पुणे पुलिस की कस्टडी से फरार होकर दिल्ली में ठिकाना बनाकर रह रहा था। दिल्ली स्पेशल सेल अभी भी उससे पूछताछ कर रही है।
दिल्ली में नए आतंकी मॉड्यूल का खुलासा
वहीं शाहनवाज से पूछताछ के बाद स्पेशल सेल ने दिल्ली में छापेमारी की, जिसमें आईएस के नए आतंकी मॉड्यूल का खुलासा हुआ है। शाहनवाज से पूछताछ के बाद स्पेशल सेल ने 3-4 संदिग्ध लोगों को पूछताछ के बाद हिरासत में लिया है। स्पेशल सेल ने इनमें से दो संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया।
इनमें से एक आतंकी को दिल्ली के बाहर से पकड़ा गया है। अबतक तीन आतंकियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इनसे जिहादी साहित्य भी बरामद हुआ है। इस दौरान दिल्ली में बड़े आतंकी वारदात की प्लानिंग का खुलासा हुआ है। आतंकी शाहनवाज के ठिकाने से भारी मात्रा में लिक्विड केमिकल बरामद किया गया है। गिरफ्तार तीनों आतंकी इस केमिकल का इस्तेमाल IED बनाने में करने वाले थे।