सीएम पर हुए हमले को लेकर कुशवाहा का बड़ा बयान, कहा- जदयू के लोगों का ही हाथ

Wednesday, Jan 17, 2018 - 01:19 PM (IST)

पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बक्सर में हुए हमले का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा ने बक्सर के नंदन गांव में मुख्यमंत्री पर हुए हमले की निंदा की। उन्होंने हमले को लेकर बड़ा बयान दिया जिसके चलते इस मामले में नया मोड़ आया है।

उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि अब तक की जांच से तो यही लगता है कि यह हमला जदयू द्वारा ही करवाया गया है। उन्होंने कहा कि इस मामले की उच्चतरीय जांच होनी चाहिए। राजनीति में किसी पर भी इस तरह का हमला होना सही नहीं है। 

रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार के प्रति सहानुभूति व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि लालू परिवार को कानून लड़ाई लड़ने के लिए तैयार रहना होगा। उन्होंने कहा कि लालू के साथ उनकी राजनीतिक सहानुभूति नहीं है। जांच एजेंसियों पर लगाए जा रहे आरोप सही नहीं है। जांच एजेंसियां बिना किसी दबाव में आकर काम करती हैं।

Advertising