ऑप्रेशन ऑल आउट पर सेना प्रमुख बिपिन रावत का बड़ा बयान, JeM ने दी धमकी

Tuesday, Nov 07, 2017 - 12:26 PM (IST)

नई दिल्लीः  दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में सोमवार को सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई जिसमें तीन आतंकी मारे गए। मारे गए आतंकियों में आतंकी जैश-ए-मोहम्मद सरगना मसूद अजहर का भतीजा अबू तल्हा रशीद भी था। अबू तल्हा के एनकाउंटर पर सेना प्रमुख बिपिन रावत ने कहा कि चाहे वो मसूद अजहर का बेटा हो या कोई और हमारा मकसद आतंकियों का सफाया करना है फिर चाहे जो भी हो। वहीं इस पर आज पुलिस ने प्रैस कॉन्फ्रैंस की और बताया कि मारे गए आतंकियों से विदेशी हथियार बरामद हुए हैं जो कि अमेरिका के हैं।

दूसरी ओर जैश-ए-मोहम्मद ने भतीजे की मौत का बदला लेेने की धमकी दी है। उसने कहा कि भारत को इसकी कीमत चुकानी होगी। जैश-ए-मोहम्मद के प्रवक्ता ने बयान जारी करते हुए कहा कि इस एनकाउंटर में जो तीन लोग मारे गए थे, उनमें से एक मसूद अजहर का भतीजा था। तल्हा रशीद आउटफिट डिविजनल कमांडर था। प्रवक्ता ने कहा कि एक दिन आएगा जब भारतीय सेना को घाटी से जाना होगा। उल्लेखनीय है कि सेना को सूचना मिली थी कि पुलवामा के अगलर कांडी इलाके में कुछ आतंकियों ने पनाह ली है और वे किसी बड़ी साजिश को अंजाम देने की फिराक में हैं। ऐसे में सेना ने सर्च ऑप्रेशन चलाया और आतंकियों को ढेर कर दिया। इस मुठभेड़ में लॉस नायक ब्रह्मा पाल सिंह शहीद हो गए। जबकि 1  नागरिक  गंभीर रूप  से घायल हो गया।

Advertising