पत्रकार हत्‍याकांडः तेजप्रताप को मिली बड़ी राहत, सुप्रीम कोर्ट ने दी क्लीन चिट

Thursday, Mar 22, 2018 - 01:12 PM (IST)

पटनाः राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे व बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव को पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड मामले में सुप्रीम कोर्ट ने बड़ी राहत दी है। कोर्ट ने तेजप्रताप यादव को क्लीन चिट देते हुए कहा कि उनका इस हत्याकांड से कोई संबंध नहीं है।

पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड के आरोपी के साथ तेजप्रताप की एक फोटो वायरल हो रही थी जिसको लेकर इस मामले में उनकी संलिप्पता की बात कही जा रही थी। इस मामले पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने साफ किया है कि लालू के बड़े बेटे का इस हत्याकांड से कोई संबंध नहीं है। तेजप्रताप के द्वारा कोई आपराधिक कार्य नहीं किया गया है।

सुप्रीम कोर्ट ने यह भी साफ किया है कि अगर मामले में तेजप्रताप की कोई आपराधिक भूमिका सामने आती है तो याचिकाकर्त्ता हाईकोर्ट जा सकता है। बता दें कि सीवान के पत्रकार राजदेव रंजन की हत्या 13 मई 2016 को की गई थी। इस हत्याकांड में सीबीआई ने कुल छह लोगों को मुख्य अभियुक्त बनाया है। 
 

Punjab Kesari

Advertising