हैलीकाप्टर से वैष्णो देवी भवन की यात्रा करने वाले यात्रियां के लिए बड़ी खबर

Wednesday, Apr 05, 2017 - 05:07 PM (IST)

कटड़ा (अमित):  कटड़ा से सांझीछत्त के लिए उड़ाने भरने वाले गलोवल विकट्रा व हिमालयम हेली सेवा के हैलिकप्टर सीवल एविएशन द्वारा मंजुरी न मिलने के चलते दिनभर उडानें नहीं भर पाए। जिसके चलते पहले  से वुकिंग करवा चुकें श्रद्धालुओं को कुछ हद तक दिक्कतों का सामना भी करना पड़ा। हांलाकि इस संबध में श्राइनबोर्ड के अधिकारी द्वारा पुष्टि नहीं की गई। श्राइनबोर्ड के अधिकारी मोसम खराब होना ही हैलिकप्टर सेवा प्रभावित होने के कारण बताते रहे।


मां वैष्णों देवी यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं द्वारा हैलिकप्टर सेवा को अधिक प्राथमिकता दी जाती है। श्राइन बोर्ड प्रशासन द्वारा इसं संबध में हाल ही में किए गए टैंडऱों के बाद गलोवल विक ट्रा व हिमालय हैली को अगले तीन वर्षो तक उड़ानें भरनें की जिममेदारी दी थी। सुत्रों की मानें तो समह रहते सीवल एविएशन से मंजुरी न लेने के चलते डीजीसीए द्वारा मंगलवार को दोनों कपंनियों पर उड़ानें भरने में रोक लगा दी है।

 

Advertising