IPL 2025 को लेकर बड़ी खबर, करोड़ों में बिकने वाले इस प्लेयर को नहीं मिलेंगे पैसे

punjabkesari.in Monday, Dec 02, 2024 - 05:38 PM (IST)

नेशनल डेस्क : आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में 13 साल के युवा खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी ने खूब सुर्खियां बटोरीं। राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें 1 करोड़ 10 लाख रुपये में खरीदा, और इस तरह वह आईपीएल इतिहास के सबसे युवा खिलाड़ी बन गए। हालांकि, उन्हें जो 1.10 करोड़ रुपये की बोली लगी, वह पूरी रकम नहीं मिलेगी।

वैभव को टैक्स के रूप में अपनी सैलरी का 30% हिस्सा देना होगा, यानी करीब 33 लाख रुपये। इस तरह उन्हें करीब 77 लाख रुपये ही मिलेंगे। यह नियम सभी खिलाड़ियों पर लागू होता है, जैसे ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर को भी अपनी सैलरी से टैक्स देना होता है।

इसके अलावा, आईपीएल में भारतीय खिलाड़ियों की सैलरी से 10% पैसा भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) को जाता है, जबकि विदेशी खिलाड़ियों की सैलरी का 20% उनके बोर्ड को मिलता है। इस हिसाब से वैभव की सैलरी से भी 10% कटेगा, जो राजस्थान रॉयल्स से खेलते समय उनका खर्च होगा।

वैभव को भले ही आगामी सीजन में खेलने का मौका मिले या नहीं, लेकिन उन्हें टीम के दिग्गज खिलाड़ियों के साथ ड्रेसिंग रूम साझा करने का मौका मिलेगा, जो उनके लिए सीखने और बढ़ने का शानदार मौका होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News