गुजरात यूनिवर्सिटी से सामने आई बड़ी लापरवाही, बच्चों को बांटे दूसरे सब्जेक्ट के पेपर

Friday, Apr 05, 2024 - 11:15 AM (IST)

नेशनल डेस्क: गुजरात यूनिवर्सिटी के सेमेस्टर एग्जाम  के दौरान एक बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है। यह मामला पेपर लीक का है,जो एग्जामिनेशन डिपार्टमेंट की गलती की वहज से हुआ। यूनिवर्सिटी के अधिकारियों को इस बात की समझ नहीं आ रही की पेपर लीक मामले में किसकी गलती है

बता दें कि गुजरात यूनिवर्सिटी में 5 अप्रैल को परीक्षा होनी थी, जिसके प्रश्न पत्र 4 अप्रैल को ही बांट दिए गए थे। पेपर देख स्टूडेंड काफी हैरान हुए। एक दिन पहले का पेपर स्टूडेंट्स को देने के बाद गलती में सुधार करते हुए यूनिवर्सिटी की तरफ से स्टूडेंट्स को एक घंटे बाद पेपर दिया, जिसे हाथ से लिखा गया था।

गुजरात यूनिवर्सिटी में 5 अप्रैल को बीएससी सेमेस्टर छह का 309 नंबर का पेपर होना था, जो 4 अप्रैल को होने वाले 308 नंबर बॉटनी के पेपर की जगह दे दिया गया। यूनिवर्सिटी के पास 04 अप्रैल का पेपर नहीं था, इसलिए तुरंत दूसरा पेपर हाथ से लिखकर छात्रों को दिया गया।

 

 

Radhika

Advertising