पीएम मोदी के फैन ने उनकी जिंदगी को डाला खतरे में, एक्शन में SPG

Wednesday, Mar 14, 2018 - 11:05 AM (IST)

वाराणसीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ वाराणसी के दौरे पर आए थे। इस दौरान उनकी सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला सामने आया है। पीएम के वाराणसी दौरे के मिनट टू मिनट कार्यक्रम के दौरान एक युवक अनुपम पांडेय ने मोदी से हाथ मिलाते हुए अपनी तस्वीर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दी। एसपीजी ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए इसे सुरक्षा में चूक माना और युवक के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कर लिया। मंगलवार को देर रात तक उससे पूछताछ की गई।

मैक्रों और मोदी के दौरे के लेकर वाराणसी में कड़ी सुरक्षा की गई थी। लेकिन प्रधानमंत्री के दौरे का मिनट-टू-मिनट ब्योरा सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद एसपीजी सक्रिय हो उठी क्योंकि अनुपम पांडेय की ओर से सबसे पहले सारी जानकारी सोशल मीडिया पर दिलाई जा रही थी। उल्लेखनीय है पीएम मोदी ट्विटर पर 1,932 लोगों को फॉलो करते हैं जिनमें अनुपम पांडेय भी शामिल है। अनुप का अकाउंट ट्विटर पर वेरिफाइड है। करीब 28 हजार से ज्याद लोग उसे फॉलो करते हैं। इससे पहले साल 2015 में भी अनुपम ने पीएम के साथ फोटो शेयर की थी।

Advertising