PM किसान योजना में बड़ा फर्जीवाड़ा: हजारों अपात्र डकार गए करोड़ों रूपए, अब सरकार करेगी वसूली
punjabkesari.in Friday, Aug 01, 2025 - 05:15 PM (IST)

नेशनल डेस्क: राजस्थान के जयपुर जिले में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM-KISAN) के तहत बड़ा घोटाला उजागर हुआ है। जिले की 11 तहसीलों में जांच के बाद पता चला है कि बड़ी संख्या में पति-पत्नी दोनों ने इस योजना का लाभ उठाया है, जबकि नियमानुसार एक ही भूमिधारक कृषक परिवार का केवल एक सदस्य इस योजना के तहत पात्र होता है।
सरकारी सूत्रों के मुताबिक, यह फर्जीवाड़ा पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम (PDS) डेटा के विश्लेषण के दौरान सामने आया। अब सरकार इन अपात्र लाभार्थियों से वसूली की तैयारी कर रही है। जयपुर जिले में अब तक 4836 ऐसे किसानों की पहचान की गई है, जिन्होंने नियमों के विपरीत योजना का लाभ उठाया। जिला प्रशासन ने साफ किया है कि इन किसानों को अगली यानी 20वीं किस्त नहीं दी जाएगी।
राजस्थान के अन्य जिलों में भी उजागर हुए ऐसे मामले
पाली जिले में पहले ही सामने आया था कि 13,520 अपात्र लोगों ने स्वयं को किसान बताकर 8.26 करोड़ रुपए की राशि हासिल कर ली। सहकारिता विभाग को अन्य जिलों से भी इसी तरह की शिकायतें मिली हैं। विभागीय मंत्री गौतम कुमार दक ने विधानसभा में कहा था कि दोषी अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी, हालांकि अब तक सिर्फ मुकदमे दर्ज कर कार्यवाही सीमित रखी गई है।
देशभर में 416 करोड़ की हो चुकी है वसूली
राजस्थान ही नहीं, अन्य राज्यों में भी पीएम किसान योजना में फर्जीवाड़ा सामने आया है। अब तक देशभर में 416 करोड़ रुपये अपात्र लाभार्थियों से वसूले जा चुके हैं।
योजना की प्रमुख बातें:-
- योजना फरवरी 2019 में शुरू हुई थी
- अब तक 19 किस्तें जारी हो चुकी हैं
- कुल 3.68 लाख करोड़ रुपए से अधिक वितरित
- हर साल किसान को 6000 रुपए मिलते हैं तीन किस्तों में
- राजस्थान में अतिरिक्त 3000 रुपए देने का भी प्रावधान है
अधिकारियों का क्या कहना है?
तहसीलदार चौमूं डॉ. विजयपाल विश्नोई ने कहा, “जांच में ऐसे अनेक अपात्र लोग सामने आए हैं, जो पति-पत्नी दोनों लाभ ले रहे थे। जल्द ही इनसे वसूली की जाएगी।” वहीं, एडीएम जयपुर (उत्तर) मुकेश कुमार मूंड ने कहा, “प्रत्येक कृषक परिवार का एक ही सदस्य पात्र होता है। जिले की सभी तहसीलों में जांच जारी है और अपात्रों से वसूली की जाएगी।”