मोदी सरकार का बड़ा फैसला, गडकरी बोले- 2 साल में खत्‍म कर दिए जाएंगे टोल प्‍लाजा

Friday, Dec 18, 2020 - 03:50 PM (IST)

नेशनल डेस्क: सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री (Minister of Road Transport and Highways) नितिन गडकरी ने कहा कि सरकार टोल संग्रह (Toll collection) को आसान बनाने के लिए इसे जीपीएस प्रणाली (GPS system) से जोड़ रही है ताकि जाम की समस्या से निजात मिले और यात्रा को आसान बनाया जा सके। गडकरी ने गुरुवार को वाणिज्य उद्योग मंडल एसोचैम के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि अगले 2 साल में टोल प्लाजा पर शुल्क संग्रह को जीपीएस प्रणाली से जोड़ दिया जाएगा।

 

इसके लिए GPS तकनीकी को अपनाया जा रहा है जिसके तहत वाहन पर नज़र रहेगी और जैसे ही वाहन टोल प्लस क्षेत्र में आएगा तत्काल वाहन के मालिक के बैंक खाते से टोल शुल्क की राशि को काट दिया जाएग। उन्होंने कहा कि अगले दो साल में जैसे ही जीपीएस प्रणाली लागू होगी टोल प्लाजा को टोल कर संग्रह के दायित्व से मुक्त कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि मार्च में देश में टोल संग्रह 34 हजार करोड़ रुपए के पार हो जाएगा और अगले पांच साल में टोल संग्रह जीपीएस तकनीकी के माध्यम से बढ़कर 134 हज़ार करोड़ तक पहुंच जाएगा।

Seema Sharma

Advertising