LAC हिंसक झड़पः भारत सरकार का बड़ा फैसला, 4G चीनी उपकरणों के इस्तेमाल पर लगाई रोक

Wednesday, Jun 17, 2020 - 10:23 PM (IST)

नई दिल्लीः एलएसी पर भारत-चीन सेना के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद देश में चाइनीज सामानों का विरोध तेज हो गया है। इस लड़ाई में अब टेलीकॉम मंत्रालय भी कूद गया है। सूत्रों के मुताबिक, टेलीकॉम मंत्रालय ने भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) और एमटीएनएल से चीनी सामानों की उपयोगिता कम करने का निर्देश दिया है। जानकारी के मुताबिक, “मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि 4जी सामानों के लिए चीनी उपयोगिता पर तुरंत रोक लगाई जाए। चीनी कंपनियों को रोकने के लिए नए टेंडर निकाले जाएंगे। इसके अलावा टेलीकॉम मंत्रालय ने निजी कंपनियों को भी हिदायत दी है।"


बता दें कि 15 जून को गलवान घाटी में हुई हिंसक झड़प में भारतीय सेना के 20 जवान शहीद हो गए और कई घायल भी हुए। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, चीनी सेना को भी भारी नुकसान हुआ है और उसके 43 सैनिकों की मौत हो गई या फिर गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

 

Yaspal

Advertising