बिहार सरकार का बड़ा फैसला, तलाकशुदा मुस्लिम महिलाओं के गुजारा भत्ता में होगी बढ़ोत्तरी

Thursday, Dec 14, 2017 - 02:02 PM (IST)

पटनाः बिहार सरकार द्वारा तलाकशुदा महिलाओं के गुजारा भत्ता में वृद्धि करने का निर्णय लिया गया है। इस फैसले की जानकारी बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक के दौरान दी। 

सुशील मोदी ने कहा कि पहले यह गुजारा भत्ता 10 हजार रुपए था, अब इसे बढ़ाकर 25 हजार रुपए करने का निर्णय लिया गया। उन्होंने कहा कि तलाकशुदा मुस्लिम महिलाओं को दिए जाने वाले इस गुजारा भत्ता बिल का सभी राजनीतिक पार्टियों को सहयोग करना चाहिए।

बता दें कि जब 2005 में बिहार में एनडीए की सरकार थी तब तलाकशुदा महिलाओं को गुजारा भत्ता देने की शुरुआत की गई थी। 22 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट ने एक साथ तीन तलाक देने की प्रथा को असंवैधानिक घोषित कर दिया था। 

इसके अतिरिक्त उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने घोषणा की है कि राज्य सरकार मदरसों से अच्छे अंकों से पास करने वाले छात्रों को छात्रवृति देगी। मान्यता प्राप्त मदरसों को पेयजल, शौचालय, पुस्तकालय, कम्प्यूटर आदि की व्यवस्था उपलब्ध करवाई जाएगी।

Advertising