गुजरात में बड़ा बस हादसा, 21 की मौत, 20 से ज्यादा घायल, PM मोदी ने जताया दुख

Monday, Sep 30, 2019 - 08:15 PM (IST)

नेशनल डेस्कः उत्तरी गुजरात के बनासकांठा जिले में करीब 70 यात्रियों को लेकर जा रही एक निजी लग्जरी बस के पलटने से कम से कम 21 लोगों की मौत हो गई और 50 अन्य घायल हो गए। हादसे पर प्रधानमंत्री मोदी ने दुख जताया है। पीएम मोदी ने ट्वीट किया, मैं बनासकांठा दुर्घटना में हुए जानमाल के नुकसान से बेहद पीड़ित हूं। दुख की इस घड़ी में, मेरी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं। स्थानीय प्रशासन घायलों को हर संभव मदद मुहैया करा रहा है। मैं घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।




बनासकांठा जिले के अम्बाजी शहर में अम्बाजी-दांता मार्ग के पहाड़ी रास्ते में त्रिशुलिया घाट में यह भयानक दुर्घटना हुई। बनासकांठा जिले के एसपी अजीत रजीयन ने बताया कि निजी बस में करीब 70 यात्री सवार थे। क्षेत्र में भारी बारिश की वजह से बस चालक नियंत्रण खो बैठा। 

हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर प्रशासन पहुंच गया है। राहत और बचाव का काम जारी है। पुलिस टीम के साथ-साथ एंबुलेंस भी मौके पर पहुंच चुकी हैं। स्थानीय लोगों की मदद से बस हादसे में फंसे लोगों को निकालने की कोशिश की जा रही है।

Yaspal

Advertising