JDU के परिवारवाद की टिप्पणी पर बिफरा राजद

Sunday, Apr 30, 2017 - 05:19 PM (IST)

पटना: बिहार में सत्तारूढ़ जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के राष्ट्रीय महासचिव एवं राज्यसभा सांसद आर. सी. पी. सिंह के परिवारवाद को लेकर दिए गए बयान के बाद महागठबंधन के बड़े घटक राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने नाराजगी जताते हुए इस तरह के बयान से बचने की नसीहत दी है।

राजद के विधायक रामानुज प्रसाद ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि इस तरह का बयान देना दुखद है। नेताओं को इस तरह की बयानबाजी से बचना चाहिए। उन्होंनेमुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम लिए बगैर कहा कि जहां परिवारवाद नहीं है, वहां व्यक्तिवाद हावी है। वहीं, जदयू के प्रदेश प्रवक्ता एवं विधान परिषद के सदस्य संजय सिंह ने पलटवार करते हुए कहा कि उनकी पार्टी में न तो परिवारवाद है और न ही व्यक्तिवाद।

उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी जदयू समूहवाद के सिद्धांत पर काम करती है। उल्लेखनीय है कि राज्यसभा सांसद सिंह ने आज पार्टी के प्रदेश कार्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान राजनीति में परिवारवाद को गलत बताया था और साथ ही कहा था कि उनकी पार्टी परिवारवाद से दूर है।

Advertising