साइकिल चुनाव चिन्ह मिलने पर लालू ने अखिलेश को दी बधाई

Monday, Jan 16, 2017 - 08:06 PM (IST)

पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने अखिलेश यादव गुट को साइकिल चुनाव चिन्ह मिलने पर बधाई दी। उन्होंने ट्विटर पर लगातार 3 ट्वीट किए। लालू ने ट्वीट कर लिखा कि ये यूपी नहीं देश का चुनाव है। अब यूपी में फासीवादी व फिरकापरस्त ताकतों की हार पूर्णत: निश्चित है। लालू ने कहा कि समाजवादी पार्टी एकजुट है अब सब पहले जैसा है। हमसब मिलकर साम्प्रदायिक ताकतों को हराएंगे। उन्होंने एक और ट्वीट कर लिखा कि यह नेताजी की बनाई हुई पार्टी है। नेताजी अपना आशीर्वाद अखिलेश को देंगे। भाजपाई हाथ मलते रह गए। लालू का मानना है कि अखिलेश के नेतृत्व में विकासशील, प्रगतिशील, धर्मनिरपेक्ष एवं न्यायप्रिय सरकार बननी तय है। 


लालू पहले भी मुलायम सिंह यादव और उनके बेटे अखिलेश यादव के बीच सुलह कराने की कोशिश करते रहे हैं। उनका मानना है कि सपा की कलह का फायदा विरोधियों को नहीं मिलना चाहिए। लालू ने सुलह की बात पर कहा था कि रिश्तेदार होने के अलावा भी उनका कर्तव्य है। राजनीतिज्ञ के रूप में उन्हे लगता है कि अंदरुनी कलह का लाभ प्रतिद्वंद्वियों को नहीं मिलना चाहिए। उधर कांग्रेस नेता पीएल पूनिया ने यूपी में सपा के साथ कांग्रेस से गठबंधन के संकेत देते हुए कहा कि यदि केंद्रीय नेतृत्व चाहता है तो किसानों, गरीबोें के हित में यह सही फैसला होगा। 

 

Advertising