भूटान नरेश का तीन दिवसीय भारत दौरा कल, राष्ट्रपति मुर्मू और पीएम मोदी से करेंगे मुलाकात

Sunday, Apr 02, 2023 - 07:02 AM (IST)

नई दिल्लीः भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक तीन से पांच अप्रैल तक भारत की सरकारी यात्रा पर यहां आयेंगे। भूटान नरेश के साथ विदेश मंत्री टांडी दोरजी और भूटान की शाही सरकार के वरिष्ठ अधिकारी भी आएंगे। वह इस दौरान राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री एस जयशंकर तथा अन्य से मुलाकात करेंगे। 

एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि भूटान नरेश की यह यात्रा दोनों देशों के बीच नियमित रूप से उच्च स्तरीय आदान-प्रदान की लंबी परंपरा के अनुरूप है तथा भारत के साथ घनिष्ठ द्विपक्षीय साझेदारी को और आगे बढ़ाने में मदद करेगी।

बयान में कहा गया है कि यह यात्रा दोनों पक्षों को द्विपक्षीय सहयोग के सभी पहलुओं की समीक्षा करने और आर्थिक और विकास सहयोग सहित करीबी द्विपक्षीय साझेदारी को आगे बढ़ाने का अवसर प्रदान करेगी। 

Pardeep

Advertising