भूटान की उम्मीद : सीमांत इलाकों में यथास्थिति बनी रहेगी

Wednesday, Aug 30, 2017 - 12:24 PM (IST)

नई दिल्ली: भारत और चीन के बीच डोकलाम इलाके में सैन्य तनातनी समाप्त होने का भूटान ने स्वागत करते हुए उम्मीद जाहिर की है कि तीनों देशों के त्रिसंगम पर इस समझौते की वजह से शांति व स्थिरता बनाए रखने में मदद मिलेगी। एक बयान में भूटान के विदेश मंत्रालय ने कहा कि  डोकलाम में तनातनी के इलाके से सैन्य वापसी का भूटान स्वागत करता है। भूटान ने यह उम्मीद भी जाहिर की कि भूटान, भारत और चीन के सीमांत इलाके में यथास्थिति बनाए रखने में भी मदद मिलेगी। उल्लेखनीय है कि डोकलाम  इलाके पर चीन और भूटान का दावा है लेकिन दोनों देशों के  बीच यह सहमति बनी है कि इस मसले का हल होने तक दोनों देश यथास्थिति बनाए रखेंगे।

उधर चीन ने कहा है डोकलाम इलाके में ढांचागत निर्माण के बारे में फैसला मौसम पर निर्भर करता है। चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुन इंग ने कहाकि स्थानीय सेना और निवासियों की रहने की जरुरतों को पूरा करने के लिये चीन डोकलाम इलाके में सडक़ बनाने जैसी दीर्घकालीन योजनाओं पर काम करता है। उधर चीनी रक्षा मंंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि चीनी सेना हमेशा चौकस रहेगी और अपनी सम्प्रभुता की डटकर रक्षा करेगी। प्रवक्ता ने कहाकि सीमा पर शांति व स्थिरता से क्षेत्रीय शांति व स्थिरता का भी मसला जुड़ा है और यह दोनों देशों के लोगों के साझा हितों से भी जुड़ा है।

Advertising