गरीब किसान के बेटे को मिला नया जीवनदान, AIIMS में लगा 17.5 करोड़ रुपये का इंजेक्शन

punjabkesari.in Saturday, Dec 16, 2023 - 12:07 PM (IST)

नेशनल डेस्क. उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में एक गरीब किसान के 18 महीने के बेटे भूदेव को नई जिंदगी मिली है। टाइप वन स्पाइनल मस्कुलर एट्रोफी यानी SMA बीमारी से पीड़ित भूदेव को 17.5 करोड़ रुपये का इंजेक्शन लगना था। इस बच्चे के लिए पूरे सहारनपुर से आवाज उठी थी। जनप्रतिनधियों से लेकर नौकरीपेशा और समाजसेवियों से लेकर धर्मगुरु बालक भूदेव के लिए आगे आए। इस तरह सहारनपुर के लोगों ने एक बीड़ा उठाया और आज उसी का परिणाम है कि भूदेव को नई दिल्ली एम्स में यह इंजेक्शन लगा दिया गया।

PunjabKesari
नई दिल्ली एम्स के डॉक्टरों के पैनल ने भूदेव को ये इंजेक्शन लगाया है। इस इंजेक्शन के लगने के बाद भूदेव शर्मा को आईसीयू में रखा गया है। अगर सब कुछ ठीक रहा था तो शुक्रवार को भूदेव को सामान्य वार्ड में शिफ्ट कर दिया जाएगा। इसके बाद भूदेव अपने गांव पहुंचेगा। 

PunjabKesari
बता दें सहारनपुर के गांव खजूरवाला निवासी भूदेव की जिंदगी के लिए पूर्व सांसद राघवलखन पाल शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया को पत्र लिखकर मदद करने की गुहार लगाई थी। अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी अपने-अपने स्तर से भूदेव के लिए प्रयास किए थे। सभी के प्रयास सफल से भूदेव को आखिरकार जिंदगी का इंजेक्शन मिल गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Related News