भोपाल: रियल एस्टेट कारोबारी का किडनैपिंग मामला: दोस्त ने मांगी 5 करोड़ की फिरौती
punjabkesari.in Monday, Nov 18, 2024 - 11:11 AM (IST)
नेशनल डेस्क। भोपाल में एक अजीब और चौंकाने वाला किडनैपिंग मामला सामने आया है। एक रियल एस्टेट कारोबारी को उसके ही दोस्त ने किडनैप किया और फिरौती के तौर पर 5 करोड़ रुपए मांगे। लेकिन बाद में फिरौती में मिले 30 लाख रुपए लेकर आरोपियों ने उसे छोड़ दिया। इस घटना के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
क्या था पूरा मामला?
सूत्रों के अनुसार प्रॉपर्टी डीलर नितेश ठाकुर को उसके दोस्त पंकज परिहार और पुलिसकर्मी हेमंत चौहान ने साजिश के तहत किडनैप किया। पहले तो उसे बैंकाक घुमाने के बहाने वहां ले गए, लेकिन भारत लौटने के बाद उसे ग्वालियर में सगाई के बहाने रोक लिया और फिर उसका अपहरण कर लिया। फिरौती के तौर पर आरोपियों ने नितेश से 5 करोड़ रुपए की मांग की।
अपहरणकर्ताओं से कैसे छुड़ाया?
नितेश ठाकुर की पत्नी ने 30 लाख रुपए देकर अपहरणकर्ताओं से अपने पति को छुड़ा लिया। नितेश ने अपनी आपबीती सुनाते हुए बताया कि उसके दोस्त पंकज परिहार और पुलिस आरक्षक हेमंत चौहान ने उसे ग्वालियर में मारपीट कर किडनैप किया और फिरौती के लिए 5 करोड़ रुपए की मांग की। बाद में जब 30 लाख रुपए दिए गए तो आरोपियों ने उसे छोड़ दिया।
पुलिस ने क्या कार्रवाई की?
घटना 27 से 29 अक्टूबर के बीच की है। इस मामले में 20 दिन बाद कोलार थाना क्षेत्र में एक रिपोर्ट दर्ज की गई है, जिसमें संजय राजावत, पंकज परिहार, हेमंत चौहान (पुलिस आरक्षक), ओम राजावत और आकाश राजावत को आरोपी बनाया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश जारी है।
मुख्य साजिशकर्ता कौन था?
वहीं पुलिस सूत्रों के अनुसार इस किडनैपिंग के मुख्य साजिशकर्ता पुलिस आरक्षक हेमंत चौहान उर्फ हनी चौहान था, जिसने अपने साथ 10-15 बदमाशों को मिला लिया था। हेमंत और उसके साथियों ने नितेश ठाकुर को हथियारों के बल पर कई जगहों पर बंधकर रखा। शुरुआत में उन्होंने 5 करोड़ की फिरौती मांगी, लेकिन बाद में 30 लाख लेकर नितेश को छोड़ दिया।