भोजपुर जिलाध्यक्ष ने दिया इस्तीफा, कहा- मेरी वजह से पार्टी को झेलना पड़ा अपमान

Friday, Nov 03, 2017 - 02:02 PM (IST)

पटनाः शराब कांड के आरोपी की मुख्यमंत्री के साथ तस्वीर वायरल होने का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। इस मामले के चलते जदयू के भोजपुर जिलाध्यक्ष अशोक शर्मा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। 

जदयू के प्रदेश अध्यक्ष नारायण सिंह को भेजे अपने पत्र में अशोक शर्मा ने कहा कि राकेश सिंह मेरे ही कार्यकाल में प्रखंड अध्यक्ष बने थे। यह मेरी गलती है कि मैंने इनके बारे में कोई सूचना प्राप्त नहीं की। मेरी वजह से पार्टी को अपमान झेलना पड़ा इसलिए मैं अपने पद से इस्तीफा दे रहा हूं। उन्होंने कहा कि मुझे इसकी बिल्कुल भी जानकारी नहीं थी कि राकेश सिंह 2012 में हुए शराब हत्या कांड का आरोपी था। मुझे जानकारी नहीं थी तो मुख्यमंत्री जी को कैसे होगी।

यह भी पढ़े-तेजस्वी का नीतीश पर कटाक्ष, कहा- बताएं कौन ले रहा है झूठ का सहारा

गौरतलब है कि राकेश सिंह के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सेल्फी वायरल पर विपक्ष ने लगातार मुख्यमंत्री पर निशाना साधा है। राजद अध्यक्ष लालू और उनके बेटे तेजस्वी ने नए-नए मुद्दे उठाते हुए नीतीश कुमार पर करारा तंज कसा है। 

Advertising