YouTuber पत्नी ने ब्वाॅयफ्रेंड संग पति को उतारा मौत के घाट, 6 साल का बेटा बेसहारा, लाश ठिकाने लगाने का video आया सामने
punjabkesari.in Wednesday, Apr 16, 2025 - 04:30 PM (IST)

नेशनल डेस्क: हरियाणा के भिवानी में एक दिल दहला देने वाली घटना ने रिश्तों की बुनियाद को झकझोर कर रख दिया है। सोशल मीडिया की चकाचौंध में जी रही एक यूट्यूबर महिला ने प्यार की अंधी दौड़ में अपने ही पति को मौत के घाट उतार दिया। इंस्टाग्राम रील्स से शुरू हुआ अफेयर आखिरकार एक खौफनाक हत्याकांड में तब्दील हो गया। इस पूरी वारदात में हैरान करने वाली बात ये रही कि शव को ठिकाने लगाने तक का प्लान सोशल मीडिया प्रेमी के साथ मिलकर तैयार किया गया।
क्या है पूरा मामला?
घटना भिवानी के पुराना बस स्टैंड इलाके की है, जहां 35 वर्षीय प्रवीण अपनी पत्नी रवीना और 6 साल के बेटे मुकुल के साथ रहता था। साल 2017 में प्रवीण की शादी रेवाड़ी निवासी रवीना से हुई थी। रवीना को सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने और रील्स बनाने का बेहद शौक था, और इसी शौक ने उसे यूट्यूबर सुरेश से मिलवाया – जो हिसार के प्रेमनगर का रहने वाला है। दोनों की दोस्ती इंस्टाग्राम पर हुई, लेकिन जल्द ही ये दोस्ती अवैध संबंध में बदल गई। रवीना और सुरेश के बीच संबंध गहरे होते गए, और पति प्रवीण को इस बात की भनक लगने लगी।
A Bhiwani-based YouTuber, Ravina, and her lover plotted & killed her husband Praveen — all while their 6-yr-old son slept in the house.
— ShoneeKapoor (@ShoneeKapoor) April 16, 2025
Why?
Praveen had constant fights with Ravina over her social media lifestyle. She found comfort in Suresh — a fellow YouTuber she met on… pic.twitter.com/hrTt6yqQvC
आपत्तिजनक हालत में पकड़े जाने के बाद आई मौत
25 मार्च 2025 की रात, प्रवीण ने रवीना और सुरेश को आपत्तिजनक हालत में रंगे हाथों पकड़ लिया। इसके बाद पति-पत्नी के बीच जबरदस्त बहस हुई। उसी रात रवीना ने सुरेश के साथ मिलकर एक खौफनाक फैसला लिया। दोनों ने साजिश के तहत प्रवीण की चुन्नी से गला घोंटकर हत्या कर दी। हत्या के बाद, उन्होंने शव को कपड़े में लपेटा और देर रात 2 बजे के करीब बाइक पर लादकर दिनोद रोड के पास एक गंदे नाले में फेंक दिया।
सीसीटीवी फुटेज से हुआ खुलासा
प्रवीण के गायब होने की शिकायत उसके पिता सुभाष ने 28 मार्च को पुलिस में दर्ज कराई। 3 दिन बाद, दिनोद रोड के नाले में एक सड़ी-गली लाश मिली, जिसकी पहचान प्रवीण के रूप में की गई। परिवार ने अपने स्तर पर क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज की जांच की, जिसमें रवीना और एक हेलमेट पहने प्रेमी (सुरेश) को शव ले जाते हुए देखा गया। इसके बाद पुलिस ने रवीना को हिरासत में लिया और पूछताछ में उसने जुर्म कबूल कर लिया।
आरोपी पत्नी गिरफ्तार, प्रेमी अभी फरार
फिलहाल, रवीना को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जबकि उसका प्रेमी सुरेश फरार है। पुलिस की टीमें सुरेश की तलाश में लगातार दबिश दे रही हैं। पूछताछ में सामने आया कि प्रवीण को उनके रिश्ते की जानकारी हो गई थी, और इस डर से उन्होंने हत्या की साजिश रची। इस वारदात ने सिर्फ एक जिंदगी नहीं छीनी, बल्कि एक मासूम बच्चे से उसके दोनों अभिभावक छीन लिए। 6 साल का मुकुल अब न मां के आंचल में सुकून पा सकता है, न पिता की छांव में। वह अब अपने दादा और चाचा के साथ रह रहा है।