PM के करीबी पूर्व IPS अधिकारी भट्ट बने गुजरात मानवाधिकार आयोग के सदस्य

Sunday, Feb 03, 2019 - 12:41 PM (IST)

नेशनल डेस्क: गुजरात सरकार ने दो दिन पहले ही सेवानिवृत्त हुए 1993 बैच के आईपीएस अधिकारी जे के भट्ट को राज्य मानवाधिकार आयोग का सदस्य नियुक्त कर दिया। अहमदाबाद पुलिस की क्राइम ब्रांच के विशेष आयुक्त पद से सेवानिवृत्त हुए भट्ट ने कई सनसनीखेज मामलों की जांच का सफल नेतृत्व किया था। 

इनमें कुछ माह पहले विश्व हिन्दू परिषद केे तत्कालीन कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया की यहां रहस्यमय गुमशुदगी का मामला भी शामिल था। हालांकि तोगड़यिा ने श्री भट्ट पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का करीबी होने और उनके इशारे पर विरोधियों को परेशान करने का आरोप भी लगाया था। 

हाल में यहां एक सनसीनखेज पोंजी स्कीम के सिलसिले में भी उनका नाम उछला था। आयोग की अध्यक्ष हिमाचल प्रदेश की मुख्यमंत्री की पुत्री तथा मणिपुर हाई कोर्ट की सेवानिवृत्त मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति अभिलाषा कुमारी हैं। इसके एक अन्य सदस्य एम एच शाह हैं। 
 

vasudha

Advertising