राजस्थानः मातम में बदली शादी की खुशियां, मैरिज हॉल की दीवार गिरने से 24 की मौत

Thursday, May 11, 2017 - 09:29 AM (IST)

भरतपुर: राजस्थान के भरतपुर में शादी का माहौल उस समय मातम में बदल गया जब एक मैरिज हॉल की दीवार गिर गई। इस हादसे में 24 लोगों की मौत हो गई है और 28 घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जानकारी के मुताबिक हादसे के वक्त वहां काफी संख्या में लोग जमा थे। मरने वालों में 12 पुरुष, 8 महिलाएं और 4 बच्चे शामिल हैं। घटना बुधवार रात करीब साढ़े दस बजे की है जब चामुंडा देवी इलाके में स्थित अन्नपूर्णा शादी घर में लोग एक समारोह में शामिल होने के लिए जमा हुए थे। बताया जा रहा है कि इलाके में तेज बारिश और आंधी की वजह से हॉल की कमजोर दीवार ढह गई और मलबे में कई लोग दब गए।

शादी समारोह में बारातियों के खाने-पीने का कार्यक्रम चल रहा था। शाम से वहां तेज हवा चल रही थी और रात 10 बजे अचानक आंधी के कारण दीवार गिर गई जिसकी चपेट में कई लोग आ गए। घटना की जानकारी मिलते ही वरिष्ठ प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर मलबे में दबे लोगों को निकाला और उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया ने इस हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है।

Advertising