भारत इलेक्ट्रॉनिक्स को आकाश मिसाइल प्रणाली के लिए 5,357 करोड़ रुपये का ठेका

Friday, Sep 13, 2019 - 09:43 PM (IST)

बेंगलुरुः सार्वजनिक क्षेत्र की रक्षा कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल) ने शुक्रवार को कहा कि उसे आकाश मिसाइल प्रणाली खरीदने का भारतीय वायुसेना की ओर से 5 ,357 करोड़ रुपये का ठेका मिला है। इसके सतह सात इस मिसाइल प्रणाली की सात स्क्वाड्रन खरीदी जानी हैं।

कंपनी ने बयान में कहा कि बीईएल ने भारतीय वायुसेना के लिए आकाश मिसाइल प्रणाली के सात ड्रन खरीदने के लिए शुक्रवार को रक्षा मंत्रालय के साथ अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं। इसमें कहा गया है कि यह विशेष आधारभूत संरचना के साथ पूरी तरह से तैयार अनुबंध है। इसका अर्थ है कि प्रणाली आपूर्ति के बाद से ही उपयोग के लिए पूरी तरह से तैयारी होगी।

कंपनी ने कहा कि अनुबंध का कुल मूल्य 5,357 करोड़ रुपये है और इसकी आपूर्ति तीन साल में की जाएगी। इन प्रणालियों को देशभर में वायुसेना के लिए सात स्थानों पर लगाया जाएगा।

 

Yaspal

Advertising