Nasal Vaccine: गणतंत्र दिवस पर देश की पहली नेजल वैक्सीन 'इनकोवैक' लांच,इतनी है कीमत

Thursday, Jan 26, 2023 - 04:34 PM (IST)

भोपाल: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया और विज्ञान तथा प्रौद्योगिकी मंत्री जितेंद्र सिंह ने बृहस्पतिवार को गणतंत्र दिवस के अवसर पर भारत बायोटेक के नेजल कोविड टीके ‘इनकोवैक' को लांच किया। नाक के जरिये दिये जा सकने वाले दुनिया के पहले भारत निर्मित टीके को यहां मांडविया के आवास पर लांच किया गया। नेजल टीके ‘बीबीवी154' को हीट्रोलोगस बूस्टर खुराक के रूप में वयस्कों में सीमित उपयोग के लिए नवंबर में भारतीय औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआई) की मंजूरी मिली थी।

भारत बायोटेक के पहले जारी एक बयान के अनुसार ‘इनकोवैक' की कीमत निजी क्षेत्र के लिए 800 रुपये और भारत सरकार तथा राज्य सरकारों को आपूर्ति के लिए 325 रुपये है। हीट्रोलोगस बूस्टर खुराक में प्राथमिक खुराक से अलग बूस्टर खुराक दी जा सकती है। हैदराबाद से संचालित कंपनी ने एक बयान में कहा था कि तीन चरणों में क्लीनिकल परीक्षणों में इस टीके के सफल परिणाम आये।

Anu Malhotra

Advertising