यहां सड़कों में ट्रैफिक पुलिस की जगह घूम रहे 'गणपति', लोगों ​को खिला रहे हैं लड्डू(Pics)

Tuesday, Sep 10, 2019 - 02:18 PM (IST)

नेशनल डेस्क: मोटर व्हीकल संशोधन एक्ट ने लोगों की नींदे उड़ा दी है। भारी-भरकम चालानों की इस कदर दहशत फैल गई है कि लोग सारा काम काज छोड़ अपने कागजात बनवाने में जुट गए हैं। जहां एक ओर ट्रैफिक पुलिस लोगों की जेबें ढीली कर रही है तो वहीं गुजरात की राजकोट पुलिस कुछ नए ही अवतार में दिखाई दे रही है। 


सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं जहां सड़कों में गणेश जी दिखाई दे रहे हैं। दरअसल य​ह पुलिसकर्मी हैं जो गणेश के रूप में ट्रैफिक रूल्स का पालन करने वालों को मोदक यानी लड्डू खिला रहे हैं। यही नहीं हेलमेट पहनने वालों को सम्मानित भी किया जा रहा है। ट्रैफिक के प्रति जागरूकता लाने के लिए राजकोट ट्रैफिक पुलिस अक्सर इस तरह से आयोजन करती है। 


ट्रैफिक पुलिस ने “बोलबाला” नामक ट्रस्ट के साथ मिलकर ये पहल शुरू की है। राजकोट के एसीपी अजय चौधरी ने कहा कि हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि लोग हेलमेट पहनें जो अनिवार्य है। भगवान गणेश के रूप में पुलिस अधिकारी हेलमेट पहनने वालों को लड्डू खिला रहे हैं। यह जागरूकता पैदा करेगा और लोगों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित करेगा। 
 

vasudha

Advertising