पाक के हाईकोर्ट में मनाई गई भगत सिंह की जयंती, कहा-ब्रिटिश क्वीन मांगें माफी

Saturday, Sep 29, 2018 - 02:51 PM (IST)

लाहौरः पाकिस्तान में भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के सबसे प्रभावशाली क्रांतिकारियों में एक भगत सिंह की 111वीं जयंती मनाई गई। शुक्रवार को लाहौर में भगत सिंह मेमोरियल फाउंडेशन ने हाईकोर्ट के डेमोक्रेटिक हॉल में  कार्यक्रम आयोजित किया, जिसमें कई निर्वाचित प्रतिनिधि पहुंचे और भगत सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की। बता दें कि आम तौर पर पाकिस्तानी किसी भारतीय क्रांतिकारी नेता का सम्मान नहीं करते।

श्रद्धांजलि सभा में दो प्रस्ताव भी पारित किए गए। पहले में भगत सिंह को फांसी देने के लिए ब्रिटिश महारानी से भारतीय उपमहाद्वीप के लोगों से माफी मांगने की मांग की गई और दूसरे में उनकी याद में सिक्के और डाक टिकट जारी करने की मांग की गई। 

भगत सिंह मेमोरियल फाउंडेशन के अध्यक्ष इम्तियाज राशिद कुरैशी ने कहा कि पाकिस्तान सरकार को स्कूल पाठ्यक्रम में भगत सिंह की कहानी शामिल करनी चाहिए और उन्हें उनके पराक्रम के लिए देश का शीर्ष नागरिक सम्मान दिया जाना चाहिए। 

 

Tanuja

Advertising