लालू-तेजस्वी के लिए मुसीबत का कारण बनी भागलपुर रैली, लीगल नोटिस हुआ जारी

Thursday, Sep 14, 2017 - 05:32 PM (IST)

पटनाः हाल ही में भागलपुर में राजद द्वारा की गई रैली लालू प्रसाद यादव व उनके बेटे तेजस्वी यादव के लिए मुसीबत का कारण बन गई है। रैली मेें लालू और तेजस्वी द्वारा मुख्यमंत्री और आपदा प्रबंधन के सदस्य उदय कांत मिश्रा के आपसी संबंधों को लेकर कई आपत्तिजनक बयान दिए गए। इसी बात से नाराज उदय कांत ने राजद अध्यक्ष व उनके बेटे को नोटिस भेजा है। इस नोटिस का जवाब 15 दिनों के भीतर देने को कहा गया है। 

जारी नोटिस में उदय कांत के वकील ने कहा है कि उनके मुवक्किल कोई मुजरिम हैं जिनके घर पर नीतीश कुमार नहीं जा सकते? उदयकांत मिश्रा और सीएम कॉलेज के दिनों के दोस्त हैं और इसी कारण नीतीश कुमार अपने दोस्त की मां का आशीर्वाद लेने उनके घर जाते हैं।

नोेटिस में वकील ने यह भी कहा है कि सृजन घोटाले में भी मेरे मुवक्किल का नाम उठाते हुए विवादित टिप्पणी की गई है। झूठे आरोप लगाकर किसी के सम्मान को ठेस पहुंचाना बहुत गलत बात है। वकील ने लालू यादव को चेतावनी देते हुए कहा कि इस भाषण का अॉडियो, वीडियो और समाचार पत्रों में छपी सारी बातें मेरे मुवक्किल के पास सुरक्षित हैं। अगर जरुरत पड़ी तो इन सबूतों का प्रयोग किया जाएगा।

Advertising