बेहतर तालमेल होता तो बेहतर प्रदर्शन करता कांग्रेस-जदएस गठबंधन : कर्नाटक कांग्रेस

Saturday, May 25, 2019 - 09:22 PM (IST)

बेंगलुरू: कर्नाटक में सत्तारूढ़ कांग्रेस-जदएस गठबंधन के बीच तकरार की अटकलों के बीच राज्य की कांग्रेस इकाई के प्रमुख दिनेश गुंडू राव ने शनिवार को कहा कि राज्य की सरकार बरकरार रहेगी। उन्होंने माना कि उनकी पार्टी और जदएस के बीच अगर बेहतर तालमेल होता तो वे लोकसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करते। राव ने कहा, "हमारी पार्टी ने सामूहिक निर्णय लिया है कि हमें इस सरकार को बचाने और राज्य के लोगों को और बेहतर शासन देने के लिए अधिक प्रभावशाली तरीके से काम करने की जरूरत है। यह सरकार बरकरार रहेगी।"

 राव ने माना कि अगर गठबंधन साझेदारों के बीच चुनाव में बेहतर तालमेल होता तो वे बेहतर प्रदर्शन करते। हाल ही में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव में भाजपा को कर्नाटक की कुल 28 सीटों में से 25 सीटों पर जीत मिली है जबकि सभी 28 सीटों पर मिलकर चुनाव लड़ने वाला कांग्रेस-जदएस गठबंधन सिर्फ दो सीटें ही जीत सका। यहां तक कि जदएस के उम्मीदवार और पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा को भी हार का सामना करना पड़ा। 

shukdev

Advertising